सोमवार, 3 अप्रैल 2017

Ram mandir vahi banayenge मंदिर वही बनायेंगे

⚔🚩मंदिर वही बनायेंगे🚩⚔
____________________________________
योगी जैसा और ना कोई , बोल रहा हू शान से
हिंदू है  हम प्यार  है हमको , मेरे हिन्दुस्थान से

जिन्हे चाहिये राम का मंदिर वो हिंदू मतवाले है
त्याग अहिंसा भूल गय़ा हाथो मे दिखते भाले है

प्रभु राम की जय होगी मुँह अपना जब खोलेंगे
योगी जी के अनुयायी हम , योगी भाषा बोलेंगे

बाबर की औलाद वीर के संयम जब भी तौलेँगे
वीर शिवा राणा के वंशज ,मुँह तेगो का खोलेंगे

मंदिर के विरोधी हर , बस  प्राण गवाने आयेंगे
प्रभु राम का जयकारा कर ,मंदिर वही बनायेंगे

जाफ़र औ जयचंद जो दुबे ज़हर फिजा मे घोलेँगे
योगी  जी  के  अनुयायी , हम योगी भाषा बोलेंगे
हम योगी भाषा बोलेंगे


हामारे भाइ बृजेश दुबे  जी के कलम से

बृजेश दुबे ✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें