रविवार, 7 अगस्त 2016

Agar aap ram bhakt hai to ise padhne ke baad apko bhi gurve hoga

एक लडकी  बजार करके घर लौट रही थी साम का वक्त था भुख भी लगी थी कूछ खाने का मन हुआ ,

इसलिये वो लडकी पानीपुरी वाले के ठेले के पास रुकी ..

अकेली लडकी को देखकर बाजू में ही पान
के दुकान  पर बैठे कुछ लडके उस ठेले के पास आ गए ..
.
उन लडको ने उस लडकी को छेडना शुरू कर दिया..
अश्लिल गाने और भाषा चालु हो गयी..

गंदी नज़र उस लडकी के शरीर के उपर से घुमने लगी..
बिचारी लडकी पहले ही पैसे दे चुकी थी , इसलिए वह जा भी नही सकती थी

अपनी ओढनी संभालते हुए..
"भैया जल्दी दो"..
इसके अलावा वह कूछ बोल नही पा रही थी
घबराई हुई उसकी नज़र सिर्फ नीचे देख रही थी..
.
उतने में वहा और एक लडका अपनी बाईक लेकर उस लडकी के पास आकर रुख गया..
.
पहले ही डरी हुई वो लडकी एक और लडके के आने से और ज्यादा डर गई..
.
तब वो बाईक वाला लडका बोला..
" अरे अंजली तुम यहाँ "अपने भाई को छोडकर अकेले ही
पानी पुरी खा रही हो ?"

.
बाकी लडको को खतरा दिखते ही वे सब वहा से तुरन्त  चले गए
.
अपने उपर आया हुआ खतरा टल गया ये देखकर लडकी को थोडा safe महसूस हुआ ..
.
न रहकर लडकी ने उस बाईक वाले लडके को पूछा ..
"माफ कीजिये , पर मेरा नाम अंजली नही,  पुर्वा है"
.
वो लडका मुस्कुराते हुए बोला "क्या फरक पडता है.. तुम हो तो किसी की बहन ही "?
.लडकी जब वहां से चली गई
तब वो लडका हेल्मेट पहनकर बाईक से चला गया.
.
उस जाते हुए लडके के तरफ देखकर लडकी को बहुत गर्व हुआ

क्यूंकि ...
.
उसके  बाइक पर लिखा हुआ था..........

💐 💐  राम भक्त   💐 💐

तो चलीये हम सभी  राम भक्त  मिलकर प्रतिज्ञा करे कि
हम अपनी बहनो के साथ दुसरो की बहनो की भी रक्षा करेंगे 🍃🍂

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें